हिंदू पंचांग के अनुसार अगस्त में पूर्णिमा कब है और इस दिन कौन सा वार है. इस महीने में आने वाली कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष की Purnima Tithi कितनी तारीख को है. देसी महीनों के अनुसार तिथि के बारे में पूरी जानकारी हिंदी भाषा में देखना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद कर सकता है.
अगस्त में पूर्णिमा कब है
इस महीने में आने वाली पूर्णिमा तिथि 1 व 31 अगस्त 2023 की है. अगस्त माह में दो पूर्णिमा तिथि है.
देशी तिथि (अगस्त) | तारीख |
---|---|
पहली श्रावण मास की पूनम तिथि | 1 अगस्त 2023 |
दूसरी श्रावण मास की पूनम तिथि | 31 अगस्त 2023 |
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न:-
-
सावन में पूर्णिमा कब है?
सावन महीने में पूर्णिमा तिथि 1 व 31 अगस्त 2023 को है.
-
अगस्त में पूरनमाशी कब की है?
इस माह में पूरनमाशी तिथि 1 और 31 तारीख की है और इस दिन मंगलवार व गुरुवार है.
फॉलो करने के लिए 👉
यहां क्लिक करें
आज की तिथि देखें 👉
आज की तिथि